भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ून बर कर मुनासिब नहीं दिल बहे / 'हफ़ीज़' जालंधरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:17, 25 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='हफ़ीज़' जालंधरी }} {{KKCatGhazal}} <poem> ख़ून ब...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ून बर कर मुनासिब नहीं दिल बहे
दिल नहीं मानता कौन दिल से कहे

तेरी दुनिया में आए बहुत दिन रहे
सुख ये पाया कि हम ने बहुत दुख सहे

बुलबुलें गुल के आँसु नहीं चाटतीं
उन को अपनी ही मरग़ूब हैं चहचहे

आलम-ए-नज़ा में सुन रहा हूँ में क्या
ये अज़ीज़ों की चीख़ें हैं कया क़हक़हे

इस नए हुस्न की भी अदाओं पे हम
मर मिटेंगे ब-शर्ते-के ज़िंदा रहे

तुम ‘हफ़ीज’ अब घिसटने की मंज़िल में हो
दौर-ए-अय्याम पहिया है ग़म हैं रहे