भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गंगाजल हो तुम / राजेश श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:17, 10 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश श्रीवास्तव }} {{KKCatNavgeet}} <poem>मेरा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरा स्वप्निल कल हो तुम
मेरे पुण्यों का फल हो तुम।

आम्र बौराई देह का
स्निग्ध साँवले स्नेह का
धवल प्रतिरूप लिए
कस्तूरी-सी मधुर गंध का
देह बसी सोंधी सुगंध का
वरदान अनूप लिए
परम पावन गंगाजल हो तुम।
मेरे पुण्यों का फल हो तुम।

अँखियों की कुंवारी आस
या अनबुझ-सी कोई प्यास
कहीं आस-पास टहले
आमंत्रण के बहके राग
तन में जब सुलगाएं आग
कोई कब तक सह ले
मीठा मदहोश संबल हो तुम।
मेरे पुण्यों का फल हो तुम।

कभी आंवला, कभी बताशा
पल में तोला, पल में माशा,
अभी नहीं पर अभी हो
चुपके से तन दहका जाए
छूकर जो मन महका जाए
रजनीगंधा सुरभि हो

कभी न ठहरे वह पल हो तुम।
मेरे पुण्यों का फल हो तुम।