भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गईं यारों से वो अगली मुलाक़ातों की / 'ज़ौक़'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:00, 25 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ौक़ }} Category:गज़ल <poeM> गईं यारों से ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गईं यारों से वो अगली मुलाक़ातों की सब रस्में
पड़ा जिस दिन से दिल बस में तेरे और दिल के हम बस में

कभी मिलना कभी रहना अलग मानिंद मिज़गाँ के
तमाशा कज-सरिश्तों का है कुछ इख़्लास के बस में

तवक़्क़ो क्या हो जीने की तेरे बीमार-ए-हिज्राँ के
न जुंबिश नब्ज़ में जिस की न गर्मी जिस के मलमस में

दिखाए चीरा-दस्ती आह बालादस्त गर अपनी
तो मारे हाथ दामान-ए-क़यामत चर्ख़-ए-अतलस में

जो है गोशा-नशीं तेरे ख़याल-ए-मस्त-ए-अबरू में
वो है बैतुस-सनम में भी तू है बैतुल-मुक़द्दस में

करे लब-आशना हर्फ़-ए-शिकायत से कहाँ ये दम
तेरे महज़ून-ए-बे-दम में तेरे मफ़्तून-ए-बे-कस में

हवा-ए-कू-ए-जानाँ ले उड़े उस को तअज्जुब क्या
तन-ए-लाग़र में है जाँ इस तरह जिस तरह बू ख़स में

मुझे हो किस तरह क़ौल ओ क़सम का ऐतबार उन के
हज़ारों दे चुके वो क़ौल लाखों खा चुके क़समें

हुए सब जमा मज़मूँ 'ज़ौक़' दीवान-ए-दो-आलम के
हवास-ए-ख़मसा हैं इन्साँ के वो बंद-ए-मुख़म्मस में