Last modified on 5 नवम्बर 2023, at 12:41

गीत का मुखड़ा / पीयूष शर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:41, 5 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पीयूष शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज मैंने आइने के सामने
देर तक इक गीत का मुखड़ा पढ़ा

इक तुम्हारे प्यार की उलझन दिखी
इक अधूरे स्वप्न की तस्वीर थी
आँख में सरिता उदासी की मिली
भाल पर शोभित तुम्हारी पीर थी

इसलिए मैंने प्रणय की देह पर
वेदना का बेसुरा अक्षर गढ़ा।

लग रहा था चंद्रमा निस्तेज-सा
भावना की नाव दलदल में फंसी
चेतना का बिंदु मुख से हट गया
होंठ से ओझल हुई सारी हंसी

देख मैंने चित्र यह उम्मीद को
टूटते विश्वास के मन में मढ़ा।

तुम मिलोगे एक दिन, इस आस में
नैन के नीचे लकीरें पड़ गईं
दर्द में चेहरा तमाशा बन गया
प्रेम की सब व्यंजनाएँ झड़ गईं

चीख कर शीतल हवाएँ रो पड़ीं
भोर पर काली घटा का रंग चढ़ा।