भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुज़री शब बारहा उसने खु़द को सजाया होगा / शमशाद इलाही अंसारी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:25, 31 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशाद इलाही अंसारी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> गुज़री शब...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुज़री शब बारहा उसने ख़ुद को सजाया होगा
आइने के रु-ब-रु अक़्स मेरा ही पाया होगा।

फ़ूलों से बादलों की किश्ती में बैठ कर
गीत कोई उसने मन में गुनगुनाया होगा।

मेरी छुअन मेरे बोसे के तस्सव्वुर में
चूम कर तकिया सीने पे दबाया होगा।

तहरीर कर चंद बातें पलकों की क़लम से
झौंके को मेरी जानिब उसने उडा़या होगा।

मेरे ख़यालों की हरारत से आया पसीना
"शम्स" देर तक उसने आँचल से सुखाया होगा।


रचनाकाल: 30.08.2002