Last modified on 18 सितम्बर 2007, at 21:20

चिड़िया / कुमार विकल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:20, 18 सितम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार विकल |संग्रह=निरुपमा दत्त मैं बहुत उदास हूँ }} चि...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चिड़ियों के बारे में कविता

लिखना एक सहज बात नहीं है

परिन्दों के बारे में कविता

लिखने से पहले

सालिम अली से मिलना

या उसकी पुस्तकें पढ़ना बहुत ज़रूरी है

क्योंकि वही आपको बता सकता है

कि कौन-सी चिड़िया आपसे

दोस्ती करती है

और कौन-सी दुश्मनी

वर्ना साधारण आदमी की

उम्र यह बात जानने में बीत जाती है

कि कौन-सी चिड़िया दोस्त होती है

और कौन-सी चिड़िया दुश्मन होती है ।