भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चौराहे पर ज़िंदगी दो / रजनी अनुरागी

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:14, 17 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रजनी अनुरागी |संग्रह= बिना किसी भूमिका के }} <Poem> द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


दो

चौराहों पर मिलते हैं ताली पीटते हाथ
भिन्न-भिन्न मुद्राओं में
आँखें नचाते, कमर मटकाते
गहरे मेकअप में अपने को चमकाए
अपनी लाचारी को छिपाए
सबकी सलमती की दुआ माँगते

कड़ी धूप हो या कड़कड़ती हाड़ तोड़ती सर्दी
इन्हें तो आना ही होता है
चौराहे पर ताली पीटने
खुद के जीवित होने की पहचान कराने
  (जैसे ताली पीटना ही इनका आफिसियल काम है)

ये चले आ रहे हैं अनंत काल से
सबकी सलामती की दुआ माँगते
पर इनके लिए दुआ कौन करे

इन्हें तो आज तक इंसान ही नहीं माना गया है
न समाज में और न सरकारी रिकार्ड में