भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छाता / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:36, 15 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबके छाते काले,
मेरा सात रंग का छाता।
बारिश हो या धूप सभी से
मुझको सदा बचाता।

तेज हवा में लेकिन यह
अक्सर उल्टा हो जाता।
तब झंझट-सा लगता मुझको,
कुछ भी समझ न आता।

इसीलिए जिस दिन भी इसको
अपने साथ न लाता।
बहुत-बहुत ‘मिस’ करता है,
तब मुझको मेरा छाता।