भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जंगल/ सजीव सारथी

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:33, 8 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सजीव सारथी |संग्रह=एक पल की उम्र लेकर / सजीव सार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह जंगल मेरा है,
मगर मैं खुद इसके,
हर चप्पे से नहीं हूँ वाकिफ,
कई अँधेरे घने कोने हैं,
जो कभी नहीं देखे,

मैं डरा डरा रहता हूँ,
अचानक पैरों से लिपटने वाली बेलों से,
गहरे दलदलों से,
मुझे डर लगता है,
बर्बर और जहरीले जानवरों से,
जो मेरे भोले और कमजोर जानवरों को,
निगल जाते है

मैं तलाश में भटकता हूँ,
इस जंगल के बाहर फैली शुआओं की,
मुझे यकीं है कि एक दिन,
ये सारे बादल छंट जायेंगें,
मेरे सूरज की किरण,
मेरे जंगल में उतरेगी,
और मैं उसकी रोशनी में,
चप्पे चप्पे की महक ले लूँगा,
फिर मुझे दलदलों से,
पैरों से लिपटी बेलों से,
डर नहीं लगेगा

उस दिन –
ये जगल सचमुच में मेरा होगा,
मेरा अपना