Last modified on 2 जुलाई 2023, at 12:55

जब कभी मिला करो / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'

SATISH SHUKLA (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:55, 2 जुलाई 2023 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब कभी मिला करो
कुछ कहा सुना करो

हुस्न की शिकायतें
इश्क़ से किया करो

बाँट कर किसी के ग़म
राहतें दिया करो

कह के सोचना नहीं
सोचकर कहा करो

मुफ़्त कुछ न लो कभी
क़ीमतें दिया करो

इक फ़क़ीर कह गया
बंदगी किया करो

मंज़िलों की चाह में
रात-दिन चला करो

नेमतें हुईं अता
शुक्र तो अदा करो

वो नहीं 'रक़ीब' है
प्यार से मिला करो