भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जस्टिस कर्णन / पंकज चौधरी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:53, 10 जुलाई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पैसा तुम्हारे पास भी है
पैसा द्विजों के पास भी है

योग्यता तुम्हारे पास भी है
योग्यता द्विजों के पास भी है

कानून तुम भी जानते हो
कानून द्विज भी जानते हैं

लोग तुम्हें भी जानते हैं
लोग द्विजों को भी जानते हैं

ईश्वर की शपथ तुम भी लेते हो
ईश्वर की शपथ द्विज भी लेते हैं

राजनीति तुम भी जानते हो
राजनीति द्विज भी जानते हैं

जस्टिस तुम भी हो
जस्टिस द्विज भी हैं

संविधान का तुम भी आदर करते हो
संविधान का द्विज भी आदर करते हैं

लेकिन इससे क्या
तुम द्विज नहीं हो
और वे द्विज हैं
जिनसे संविधान भी छोटा है
और जो भारत के सुप्रीम संविधान हैं!

(कलकत्ता हाई कोर्ट के दलित जज सीएस कर्णन को सुप्रीम कोर्ट ने 6 माह की जेल की सजा इसलिए सुना दी क्योंकि जस्टिस कर्णन ने जजों के भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे रहने का भंडाफोड़ किया था)