भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िक्र मत करना मेरी रुसवाई का / ओम प्रकाश नदीम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:09, 1 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम प्रकाश नदीम |अनुवादक= |संग्रह= }} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़िक्र मत करना मेरी रुसवाई का ।
वो बना देता है पर्वत राई का ।

कोई कहता है असर चश्मे का है,
कोई कहता है हुनर बीनाई का ।

हो गए मुँह बन्द अच्छे अच्छों के,
जब खुला दर झूठ की सच्चाई का ।

जो बड़े थे वो भी छोटे हो गए,
कौन पूछे हाल छोटे भाई का ।

बिक गई बिकती न जो मेरी किताब,
एक ये भी फल मिला रुसवाई का ।

डूबने की चाह कर बैठे ’नदीम’
हमको अन्दाज़ा न था गहराई का ।