भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जागो / नजवान दरविश / राजेश चन्द्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:56, 7 नवम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नजवान दरविश |अनुवादक=राजेश चन्द्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चिरकाल तक नहीं बल्कि देर तक जागो
और अब से अनन्तकाल के पहले तक
मेरी जागृति एक लहर है फेनिल और झागदार

जागो ऋचाओं में और डाकिये के जुनून में जागो
जागो उस घर में जिसे कर दिया जाएगा मटियामेट
उस क़ब्र में, मशीनें जिसे खोदने वाली होंगी :
मेरा देश एक लहर है फेनिल और झागदार

जागो कि उपनिवेशवादियों को जाना ही पड़े
जागो कि लोग सो सकें
’हर किसी को कुछ देर सोना चाहिए’
वे कहते हैं
मैं जाग रहा हूँ
और तैयार हूँ मरने के लिए

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र