भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जुल्म की सत्ता चलाने में सहायक हो गए / महेश कटारे सुगम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:11, 14 जनवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश कटारे सुगम |अनुवादक= |संग्रह= ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जुल्म की सत्ता चलाने में सहायक हो गए ।
कल के कुछ गुण्डे लुटेरे अब विधायक हो गए ।

मुल्क़ में फैला रखा है घूस के उद्योग को,
जेब में कानून को ये रखने लायक हो गए ।

डाल रक्खी हैं नकेलें ज़िन्दगी की नाक में,
चन्द ऐसे लोग जन गण मन के गायक हो गए ।

हैं तरक्की के इरादों के विरोधी लोग जो,
भाषणों में शान्ति सुख समृद्धि दायक हो गए ।

मिल गई कुर्सी तो दौलत की हुई बरसात-सी,
कोठियों कारों के मालिक वे यकायक हो गए ।