भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो ग़ज़लें मंसूब हैं तुमसे उनको फिर दोहराना है / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:44, 7 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शाहिद मिर्ज़ा शाहिद |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> जो ग़ज…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो ग़ज़लें मंसूब हैं तुमसे उनको फिर दोहराना है
रूठे हुए गीतों की ख़ातिर तुमको लौट के आना है

माज़ी के वरकों में यादें सपनों जैसी लगती हैं
नज़्में अपनी तुम बिन भीगी पलकों जैसी लगती हैं
डूबे हुए हैं ग़म में तराने घायल हर दोगाना है
रूठे हुए गीतों की ख़ातिर तुमको लौट के आना है

हँसते हुए चेहरों के पीछे दर्द की एक कहानी है
ऐसा लगता है शबनम भी गुल की आँख का पानी है
चेहरों का इक शहर है लेकिन तुम बिन सब वीराना है
रूठे हुए गीतों की ख़ातिर तुमको लौट के आना है

प्यार का आँगन छूट रहा है कैसी किस्मत पाई है
अपना मिल पाना मुश्किल है, तल्ख़ है, पर सच्चाई है
मैं तो 'शाहिद' मान गया हूं, दिल को भी समझाना है
रूठे हुए गीतों की ख़ातिर तुमको लौट के आना है