भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो मिल गई हैं निगाहें कभी निगाहों से / 'शमीम' करहानी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:59, 17 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='शमीम' करहानी }} {{KKCatGhazal}} <poem> जो मिल गई ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो मिल गई हैं निगाहें कभी निगाहों से
गुज़र गई है मोहब्बत हसीन राहों से

चराग़ जल के अगर बुझ गया तो क्या होगा
मुझे न देख मोहब्बत भरी निगाहों से

बला-कशों की अँधेरी गली को क्या जाने
वो ज़िंदगी जो गुज़रती है शाह-राहों से

लबों पे मुहर-ए-ख़ामोशी लगाई जाएगी
दिलों की बात कही जाएगी निगाहों से

इधर कहा कि न छूटे सवाब का जादा
उधर सजा भी दिया राह को गुनाहों से

फ़ज़ा-ए-मै-कदा-ए-दिल-कुशा में आई है
हयात घुट के जो निकली हैं ख़ानक़ाहों से

मिरी नज़र का तक़ाज़ा कुछ और था ऐ दोस्त
मिला न कुछ मह ओ अंजुम की जलवा-गाहों से

ख़जाँ की वादी-ए-ग़ुर्बत गुज़ार लें तो ‘शमीम’
मिलें दियार-ए-बहाराँ के कज-कुलाहों से