भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो वफ़ा की बात करते हैं / रामश्याम 'हसीन'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:30, 26 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामश्याम 'हसीन' |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो वफ़ा की बात करते हैं वफ़ादारी नहीं
ऐसे लोगों से हमारी दूर तक यारी नहीं

हैं यहाँ कुछ लोग, जो रखते हैं हमसे रंजिशें
नाम भी उनका अगर लें तो समझदारी नहीं

कौन—सी ये जंग हम-तुम उम्र भर लड़ते रहे
हमने भी जीती नहीं जो, तुमने भी हारी नहीं

अपनी इस ग़ैरत के कारण आज तक ज़िन्दा हूँ मैं
वर्ना कुछ लालच नहीं है, कोई लाचारी नहीं

ज़िन्दगी जीना है तो फिर ज़िन्दगी—सा जी इसे
ज़िन्दगी मर-मर के जीने में तो हुशियारी नहीं