Last modified on 13 फ़रवरी 2020, at 19:18

ज्ञान का दीप जलायाँ / हरेराम बाजपेयी 'आश'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:18, 13 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरेराम बाजपेयी 'आश' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज्ञान का दीप जलाएँ,
आओ किसी को पढ़ाएँ।

विधा से मिटता है अंधेरा,
फिर होता है नया सबेरा,
एक नए आकाश को पाने,
आओ, सूरज नया उगाएँ। आओ किसी...

जाति-धर्म के भेद मिटाती विधा है,
नर-नारी के भेद मिटाती विधा है,
सभी समान है माँ-मन्दिर में,
आओ भटके हुओं को बताएँ। आओ किसी...

अनपढ़ होना कलंक है कलंक यह बतलाना है,
चाहे जीतने कंटक आएँ, इसको हमें मिटाना है,
मेरे रहते नहीं रहेगा, कोई निरक्षर,
आओ आज शपथ हम खाएँ। आओ किसी...

आओ किसी को पढ़ाएँ,
ज्ञान का दीप जलाएँ॥