भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज्यों-ज्यों उम्र बढ़ती गई / लैंग्स्टन ह्यूज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:47, 26 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लैंग्स्टन ह्यूज़ |अनुवादक=उज्ज्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इक अरसा हो चुका है.
मैं अपना सपना लगभग भूल चुका हूँ ।

लेकिन वह था,
ठीक मेरे सामने,
सूरज-सा चमकीला —
मेरा सपना ।

और फिर दीवार उभरी,
जो ऊँची होती गई,
धीरे-धीरे,
मेरे और मेरे सपने के बीच ।

ऊँची होते-होते आसमान छूने लगी —
वह दीवार ।

साया ।
मैं काला हूँ ।
साये में पड़ा हूँ ।
मेरे ऊपर
सपने की किरण तक नहीं रह गई है ।

सिर्फ़ मोटी दीवार ।
सिर्फ़ साया ।
मेरे हाथ !
मेरे काले हाथ !

तोड़ दो दीवार को !
खोज लाओ मेरा सपना !
मदद करो कि इस अन्धेरे को चीर दूँ,
इस रात को कुचल दूँ,
साये को तोड़ दूँ,

धूप की हज़ारों किरणों में
नाचते रहे हज़ारों सपने
धूप के ।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य