भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ताउम्र / कुमार राहुल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 15 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार राहुल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कई ऐसी बातें हैं
जो कही नहीं जा सकती

कई ऐसे लम्हें हैं
जो दोहराए नहीं जा सकते

ऐसे कई इशारात हैं
जिन्होंने कबूले नहीं
अपने इकरारनामे

कई तहरीरें तो ऐसी हैं
जो पढ़ी न जाएँ
शायद कभी

कई मुलाकातें हैं ऐसी
जो छूट गयी रस्ते में
और याद नहीं

मुंतज़िर की मुंतज़िर
रह जाती हैं आँखें

थकन एक वक़्त के बाद
थकन नहीं रहती

अल किस्सा ये
कि ऐसे कई अफ़सोस हैं
जो रहते हैं साथ, 'ताउम्र' ...