भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तिरा वहशी कुछ आगे है जुनून-ए-फ़ित्ना-सामाँ से / 'सहर' इश्क़ाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:36, 29 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सहर' इश्क़ाबादी }} {{KKCatGhazal}} <poem> तिरा व...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तिरा वहशी कुछ आगे है जुनून-ए-फ़ित्ना-सामाँ से
कहीं दस्त ओ गिरेबाँ हो न आबादी बयाबाँ से

इलाही जज़्बा-ए-दिल का असर इतना न हो उन पर
परेशाँ वो न हो जाएँ मिरे हाल-ए-परेशाँ से

क़यामत है वो आए और आते ही हुए वापस
ये आसार-ए-सहर पैदा हुए शाम-ए-ग़रीबाँ से

नज़र वाले समझ जाएँ न अर्श और फ़र्श की निस्बत
तिरा दामन न छू जाए कहीं मेरे गिरेबाँ से

उरूज-ए-जोश-ए-वहशत ‘सेहर’ है ये रोज़-ए-रौशन में
नज़र आते हैं तारे रोज़न-ए-दीवार-ए-ज़िंदाँ से