भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुझे बधाई, माँ / येव्गेनी येव्तुशेंको

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:33, 30 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= येव्गेनी येव्तुशेंको |अनुवादक=अ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माँ, तुझे बधाई हो
तेरे बेटे के जन्मदिन पर
जिसके बारे में इतनी चिंतित रहती है तू
कि वह यहाँ पड़ा है
वह कम कमाता है
उसकी शादी करके ग़लती की
वह लम्बा है
वह दुबला है
वह दाढ़ी नहीं बनाता है

ओह माँ !
टकटकी लगाकर
क्यों देख रही है तू मुझे
कितनी प्यारी टकटकी है कमबख्त
तुझे बधाई, माँ
तेरी चिंताओं के इस जन्मदिन पर

यह तू ही थी, माँ
जिसने दी मुझे वंशागत श्रद्धा
अक्खड़पन और अनाड़ीपन
तुझसे ही मुझे मिली निष्ठा और क्रांति
तूने मुझे समृद्ध नहीं बनाया
न दी प्रसिद्धि
निर्भीक बनाया मेरी प्रतिभा को

अब सारी खिड़कियाँ तू खोल दे, माँ
पेड़ों पर बैठ तू, चहचहा
मेरी खुली आँखों को चूम
मुझे मेरी कॉपी और स्याही की दवात दे
दूध दे मुझे पीने के लिए, माँ
और यूँ ही मुझे ताकती रह