Last modified on 10 नवम्बर 2020, at 23:35

तुम दुहरे टूट रहे / रामगोपाल 'रुद्र'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:35, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम दुहरे टूट रहे साथी!

पाँखों की चाह मचलती है,
तलछट में बाती जलती है;
मावस की रात दहलती है!
हमदर्द निगाहों को भी तब, मुस्कान तुम्हारी छलती है;
अपनों से क्या, सपनों से क्या, तुम ख़ुद से छूट रहे, साथी!

यह किसने किसको जीता है?
पनघट पर भी घट रीता है;
मधु भी माहुर-सा तीता है;
अपनी न सही, पर मेरी तो देखो, मुझ पर क्या बीता है!
यह किस अपने को भरने को, अपना घर लूट रहे, साथी?