भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हें मैं निहारा करूँ / विमल राजस्थानी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:59, 24 नवम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |संग्रह=फूल और अंग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम हो मेरे खुदा, तुम ही भगवान हो
देखने में भले एक इंसान हो
तुम को इस नाम से या कि उस नाम से
बोलो, किस नाम से मैं पुकारा करूँ ?

क्यों बनी हैं ये पलकें कोई दे बता
जो बराबर उठें, जो बराबर गिरें
जिनने जाना नहीं इश्क की आग को
भावना-शून्य ब्रह्मा भी हैं सिरफिरे

चाहता हूँ न बाधक बनें ये मुई
एकटक बस तुम्हें मैं निहारा करूँ
तुमको इस नाम से याकि उस नाम से
बोलो, किस नाम से मैं पुकारा करूँ

प्यार की झील की ये जो गहराइयाँ
जानें क्या जो किनारों पै ठहरे हुए
धड़कनें दो दिलों की न सुन पायेंगे
हो जो जज्बात से दूर, बहरे हुए

इश्क करना अगर भूल दुनिया कहे
भूल यह मैं दुबारा-तिबारा करूँ
तुमको इस नाम से याकि उस नाम से
बोलो किस नाम से मैं पुकारा करूँ

चाहता हूँ-न बाधा बनें ये पलक
एकटक बस तुम्हें मैं निहारा करूँ।