Last modified on 3 अप्रैल 2018, at 22:11

तोहफ़े में दर्द हम ने सितमगर से पाये हैं / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:11, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रौश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तोहफ़े में हम ने दर्द सिगमगर से पाये हैं
हम राहे मुहब्बत में बड़ी चोट खाये हैं

आती ही नहीं नींद कोशिशों के बावजूद
ख्वाबों में भी तो वो बड़ी मुश्किल से आये हैं

देखे जो शर्मसार चश्मे नम तो पूछ ले
आंखों में भला इस तरह क्यूँ अश्क़ आये हैं

हर मोड़ पे दुश्वारियाँ हर ओर मुश्किलें
मण्डरा रहे सिरों पे मुसीबत के साये हैं

मुँह फेरे हुए उसको ज़माना गुज़र गया
हम हैं कि दिया याद का अब तक जलाये हैं

उन को न कोई बेवफ़ा कह दे इसीलिये
आंखों में अश्क़ रोक के हम मुस्कुराये हैं

ले जुगनुओं को ढूढ़ने निकले हैं आफ़ताब
अब्रे फ़िराक आसमाँ में क्यों छाये हैं