भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

त्रासदी कितनी / राम सेंगर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:07, 23 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम सेंगर |अनुवादक= |संग्रह=जिरह फ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तने हुए मुक्के पर
टाँग ले सवालों को
धैर्य-धर्म की डफली
और नहीं पीट
गला फाड़ कर ।
ड्यौढ़ी पर खड़ा-खड़ा
गुलुर-गुलुर क्या करता
चीरकर झपट्टों को
दे लातें
ज़ोर से किवाड़ पर ।

पूँजी का दिया हुआ
घाव नहीं भरने का
सुविधा के दौने को
छुला नहीं माथे से
रबड़ी में मिली हुई कीच ।

ओफ़्फ़ !
त्रासदी कितनी नीच !!