भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दरवाज़े के बाहर भी है / हरि फ़ैज़ाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:04, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दरवाज़े के बाहर भी है
डर तो घर के अन्दर भी है

धीमे-धीमे बोलो ख़तरा
दीवारों के भीतर भी है

अश्क नहीं हल करते हैं कुछ
मैंने देखा रोकर भी है

शायद ही ये माने कोई
ख़ामी मेरे अन्दर भी है

मजबूरी में चुप है वरना
थकता घर का नौकर भी है

ऊपर जाओ पर मत भूलो
कोई तुमसे ऊपर भी है

कोई माने चाहे न माने
कुछ न कुछ तो ईश्वर भी है