भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दर्द राजा है आह रानी है / महेश कटारे सुगम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:03, 14 जनवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश कटारे सुगम |अनुवादक= |संग्रह= ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दर्द राजा है आह रानी है ।
दिल मेरा ग़म की राजधानी है ।

जिस्म उर जां तो ठीक हैं माना,
रूह कैसी है क्या कहानी है ।

ज़िन्दगी फूल प्यार ख़ुशबू है,
भावना दिल की तर्जुमानी है ।

आज का दौर जहन्नुम जैसा,
ये शरीफ़ों की मेहरबानी है ।

रंग इसके सुगम हज़ारों हैं,
आदमी आग हवा पानी है ।