भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल किसी का नहीं दुखा देना / गोविन्द राकेश

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:48, 21 फ़रवरी 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल किसी का नहीं दुखा देना
हो सके तो उसे दुआ देना

प्यार करना नहीं तेरी फ़ितरत
रंज़िशों को मगर मिटा देना

भूल वह गर तुम्हें कभी जाये
याद हँस कर ज़रा दिला देना

गर निभाओ नहीं कभी उस से
पर उसे ना कभी दग़ा देना

झूठ तुमने कहा नहीं उसको
सच मगर ये उसे बता देना

चाँद आये अगर तुम्हारे घर
चाँदनी को नहीं छुपा देना