भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल की मस्ती में रंग आता है / जंगवीर स‍िंंह 'राकेश'

Kavita Kosh से
Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:23, 3 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जंगवीर स‍िंंह 'राकेश' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल की मस्ती में रंग आता है
जब कोई आँख से पिलाता है

एक मैख़्वार मुझसे कहता है
तू मेरी तरह लड़खड़ाता है

दिल किसी मय से कम नहीं रहता
जब तेरे ग़म में डूब जाता है

सर्द हो जाता है बदन मेरा
जब वो मुझसे गुज़र के जाता है

चाहे जितना संभाल लें आँखे
मेरा हर ख़्वाब टूट जाता है

बुझ रहा हूँ किसी दिए-सा मैं
और ख़ुदा है, हवा चलाता है

'वीर' काेेई फ़रिश्ता हो गया क्या?
जो भी कहता है सच हो जाता है।