भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल के आईने में नित जल्वा-कुनाँ रहता है / शेर मो. ख़ाँ ईमान

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:55, 10 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेर मो. ख़ाँ ईमान }} {{KKCatGhazal}} <poem> दिल के ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल के आईने में नित जल्वा-कुनाँ रहता है
हम ने देखा है तू ऐ शोख़ जहाँ रहता है

कोई दिन घर से न निकले है अगर वो ख़ुर्शीद
मंुतज़िर शाम तलक एक जहाँ रहता है

झाड़ दामन के तईं मार के ठोकर निकले
कहीं रोके से भी चो सर्व-ए-रवाँ रहता है

गाहे माहे ऐ मह-ए-ईद इधर भी तो गुज़र
रोज़ ओ शब बज़्म में तेरा ही बयाँ रहता है

बावजूद-ए-कि मुझे रब्त-ए-दिली है उस से
ये न पूछा कभू ‘ईमान’ कहाँ रहता है