भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुश्मनी से क्या मिलेगा दोस्ती कर ले / कैलाश झा ‘किंकर’

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:14, 15 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुश्मनी से क्या मिलेगा दोस्ती कर ले।
ज़िन्दगी ख़ुद खुशनुमा तू ज़िन्दगी कर ले॥

छा गयी चारों तरफ़ जब तीरगी इतनी
दिल का दीया ख़ुद बना तू रोशनी कर ले।

बैठना मन मारकर शोभा नहीं देता
खु़द पर तू करके भरोसा जग सुखी कर ले।

जो यकीं करता है तुझपर खु़द से भी बढ़कर
उसकी दुनिया को ही पहले तू ख़ुशी कर ले।

जिस जहाँ में आदमी से आदमी डरता
उस जहाँ से तू पलायन आज ही कर ले।

क्या रखा है धन-कुबेरों के यहाँ 'किंकर'
मुफलिसों के दिल में बस दिल-बस्तगी कर ले।