भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोपहर / कविता महाजन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:07, 5 दिसम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता महाजन |अनुवादक=सरबजीत गर्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं उठाकर देखती हूँ रिसीवर
एक बार फिर यह सुनिश्चित करने के लिए
कि फ़ोन चालू है...
पंखा घूम रहा है मतलब बिजली खेल रही है
तारों के भीतर, फिर भी एक मरतबा
मैं घण्टी बजाकर देखती हूँ...
निहारकर आती हूँ लैटरबॉक्स,
बहुत-सी चिट्ठियाँ समा जाएँगी छोटी-बड़ी उसमें
एकाध पत्रिका भी....

खिड़की खोलकर बाहर देखते हुए लगता है
इतना भी नहीं चिलचिला रही है धूप
कि कोई भी न फटक पाए...
दूर से आवाज़ें आ रही हैं, सारी
लोकल ट्रेनें चल रही हैं, ऑटोरिक्शा
कर रहे हैं आवाजाही
किसी भी तरह का बन्द वगैरह नहीं होगा
या कहीं दंगा-फ़साद भी नहीं...

मैं काट रही हूँ चक्कर
बैठक से रसोई में
रसोई से बैडरूम में
बैडरूम से फिर बैठक में...

उठाकर देखती हूँ रिसीवर...

मूल मराठी से अनुवाद : सरबजीत गर्चा