भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ध्वन्यालेख तन्मयता के / सुरेश ऋतुपर्ण

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:52, 21 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश ऋतुपर्ण |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ध्वनियों के भी आलेख होते हैं
जो लिखे नहीं जाते
और अमर होते हैं ।

शब्द जिन्हें बाँध नहीं पाते
दृश्य जो बन नहीं पाते
पर वे होते हैं
और गूँजते हैं ।

रह-रह झनझनाते हैं
हमारी अभिशप्त आत्मा को
तो भीतर का रिक्त
जैसे भर-भर जाता है ।

झर-झर जाता है
गंध-प्रपात कोई ।
और, आँख की तो मत पूछो
मोती ढुलकाती है ।

कैसा-कैसा हो आता है मन
यहाँ-वहाँ सब जगह हो आता है
और एक मासूम-सी चुप्पी मार
समर्पित हो जाता है ।

हाँ, ऐसा होता है
जब तन्मयता में होते हैं हम
और तन्मय !
कब होते हैं अब हम ?