भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न जाने कौन जनम की बात / रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:16, 12 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न जाने कौन जनम की बात-
याद मुझे आ जाती सहसा, जब होती बरसात!
न जाने कौन जनम की बात!

देख घटा का घना अँधेरा,
मन उदास हो कहता मेरा-
महाशून्य में कोई मुझको खोज रहा दिन-रात!
न जाने कौन जनम की बात!

जग-जग कर हिचकी-सी बिजली
फुरका मेरी पलके गीली
याद दिला जाती कुछ भूली बात मुझे अज्ञात!
न जाने कौन जनम की बात!

ठंडी-मंद हवा बरसाती
रोम-रोम सुधि से भर जाती!
जी करता-चिर मौन रहूँ मैं, होवे नहीं प्रभात!

न जाने कौन जनम की बात!
याद मुझे आ जाती सहास, जब होती बरसात!