भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न सियो होंट, न ख़्वाबों में सदा दो हम को / अहसान बिन 'दानिश'

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:03, 24 सितम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न सियो होंठ, न ख़्वाबों में सदा दो हम को
मस्लेहत का ये तकाज़ा है, भुला दो हम को

हम हक़ीक़त हैं, तो तसलीम न करने का सबब
हां अगर हर्फ़-ए-ग़लत हैं, तो मिटा दो हम को

शोरिश-ए-इश्क़ में है, हुस्न बराबर का शरीक
सोच कर ज़ुर्म-ए-मोहब्बत की, सज़ा दो हम को

मक़सद-जीस्त ग़म-ए-इश्क़ है, सहरा हो कि शहर
बैठ जाएंगे जहां चाहे, बिठा दो हम को