भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नई मुश्किल कोई दर-पेश हर मुश्‍किल से आगे है / ख़ुशबीर सिंह 'शाद'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:19, 27 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ख़ुशबीर सिंह 'शाद' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नई मुश्किल कोई दर-पेश हर मुश्किल से आगे है
सफ़र दीवानगी का इश्‍क़ की मंज़िल से आगे है

मुझे कुछ देर में फिर ये किनारा छोड़ देना है
मैं कश्‍ती हूँ सफ़र मेरा हर इक साहिल से आगे है

खड़े हैं साँस रोके सब तमाशा देखने वाले
के अब मज़लूम बस कुछ ही क़दम क़ातिल से आगे है

मुझे अब रूह तक इक दर्द सा महसूस होता है
तो क्या वुसअत मेरे एहसास की इस दिल से आगे है

मेरे इस कार-ए-बे-मसरफ को क्या समझेगी ये दुनिया
मेरी ये सइ-ए-ला-हासिल हर इक हासिल से आगे है

ये अक्सर ‘शाद’ रखती है मुझे ख़ुश रंग लम्हों से
मेरी तन्हाई तेरी रौनक-ए-महफिल से आगे है