भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी के बीच में सहरा लिखा था / दीपक शर्मा 'दीप'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:49, 12 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 नदी के बीच में सहरा लिखा था
ओ उसके बीच में दर्या लिखा था

किसी के हाथ में वो भी नहीं,अर
किसी के हाथ में काँसा लिखा था

वहीं निकला कसम से ख़ूब पानी
जहाँ पर ख़ून से प्यासा लिखा था

ख़ताएँ,चाहकर के की थीं हम ने?
हमें करना पड़ा,करना लिखा था!

बुझाते क्यों भला क्योंकर बुझाते?
 हमारे ख़ाब को जलना लिखा था

 वफ़ा की आँ ख में आँसू लिखे थे
जफ़ा की नाक पे गुस्सा लिखा था

अजी क्यों हाय पीटें,जब ज़बीं पर
भले खोटा मगर सिक्का लिखा था

किसी की मौत लिक्खी थी कनारे
किसी को डूबकर मरना लिखा था

 हमें मिलता नहीं है क्यों न जाने
 हमारा भी कहीं हिस्सा लिखा था