भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नया क्या है / ओम नीरव

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:31, 20 जून 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बता नव-वर्ष इतना तो कि तू लाया नया क्या है?
निशा की भेंट चढ़ने फिर दिवस आया नया क्या है?

खुशी है धूप आँगन की, हवेली हो रही ऊँची;
किसी ने एक मंज़िल और बढ़वाया नया क्या है?

कगारों पर खड़े थे हम, कगारों पर खड़े हैं हम;
लहर को देख पागल मन जो ललचाया नया क्या है?

करोगे जानकर भी क्या कि खुश क्यों डाकिया इतना;
बधाई पत्र से घर-द्वार चमकाया नया क्या है?

चलो कुछ बीज फिर बो दें सभी के साथ मिल हम भी;
करेंगे कल पता 'नीरव' कि अँखुआया नया क्या है?

 
आधार छंद–विधाता
मापनी–लगागागा लगागागा-लगागागा लगागागा