भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नया सवेरा / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:44, 20 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माँ, एक दिवस कहा तूने,
कितना-कितना है सहा तूने
तूने, माँ ने, माँ की माँ ने
दे दी सबने अपनी जानें
औरत सदियों से सोई थी
मैं औरत, अब हूँ जग्ग गई
लाऊँगी अब मैं सुबह नई
जब तक यह प्रात नहीं आती
यह काली रात नहीं जाती
तब तक यह जंग रहे जारी
लड़ती जायेगी यह नारी
भले रहे कुंआरी कन्यायें
होने न दूँगी हत्याये
मैं रोकूंगी सौदेबाजी
शादी के नाम पे बर्बादी
संकल्प यही दुहराऊँगी
मैं नया सवेरा लाऊँगी
नारी का मान बढ़ाऊँगी
नर को भी राह दिखाऊँगी
मैं उसको भी समझाऊँगी
मधुमास नया रच जाऊँगी
इतिहास नया लिख जाऊँगी।