भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ना-मुकम्मल तआरूफ़ / रियाज़ लतीफ़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:18, 20 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रियाज़ लतीफ़ |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> और ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और जन्मों से तिरे अंदर छुपा था वो भी मैं
और तिरे इज़हार से बाहर उड़ा था वो भी मैं
और तुझ से तुझ तलक जो फ़ासला था वो भी मैं
और सारे फ़ासलो में रास्ता था वो भी मैं
और तेरी रात की ज़द पर जला था वो भी मैं
और ऐवान-ए-फ़लक में जो बुझा था वो भी मैं
और खंडर के दिल में जो नग़्मा-सरा था वो भी मैं
और सिफ़र के गुम्बदों में गूँजता था वो भी मैं
और न होने की फ़ज़ा में हो गया था वो भी मैं
और तेरे रंग से बिछड़ा हुआ था वो भी मैं
और बदन के पार तुझ को ढूँडता था वो भी मैं
और साँसों के किनारों पर बसा था वो भी मैं
और अदम के बादबानों में हवा था वो भी मैं
और बिखरी कहकशाँ का सिलसिला था वो भी मैं
और सय्यारों के महवर से उगा था वो भी मैं
और अज़ल की रूह से पहले बना था वो भी मैं
और अबद के उस तरफ़ इक नक़्ष-ए-पा था वो भी मैं
और ख़ुद अपने से पहले आ पड़ा था वो भी मैं
और ख़ुद अपने से पहले जा चुका था वो भी मैं