भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाथपा झाकड़ी हाईड्रो प्रोजेक्ट / सत्यनारायण स्नेही

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:44, 8 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यनारायण स्नेही |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो तारीख शायद ही
इतिहास में दर्ज़ होगी
जब बनी होगी
पहाड़ों को कुरेद कर
देश को रोशन करने की योजना
ये जानते हुए
कि पहाड़ देखने में जितना
शांत और सुंदर है
होता है उतना ही मज़बूत और खतरनाक
कुर्बानी और करामात का दस्तावेज
तकनीकी आश्चर्य
विज्ञान का चमत्कार है
नाथपा झाखड़ी प्रोजेक्ट
जिसमें निचोड़ लिया है सतलुज को
समाया है
बारबिल, बूकारो
दाड़ला और बरमाणा
प्रदीप्त है
मानव रचित संसार।
पहाड़ अडिग है
निगल कर बहती नदी को
उस तकलीफ़ में
जो होती है पानी को
लोहा घिसने में
जब घूम रहा है
लगातार उदर में
इस्पाती घराट
मन की गति से
चमक रही है
देश की सरकार
घर–बाजार
रोजगार-कारोबार