भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाम-ए-हबीब / मख़दूम मोहिउद्दीन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:27, 30 जनवरी 2011 का अवतरण ("नाम-ए-हबीब / मख़दूम मोहिउद्दीन" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

‎ ‎

नाम-ए-हबीब<ref>प्रेम-पत्र</ref>

कहा है मुझसे जंगल की उन आवारा हवाओं ने
जो तेरी धड़कनों का तोहफ़ा मेरे पास लाती हैं ।

          के तुमको हुस्न की नामेहरबानी से शिकायत है ।
          तुम्हें कच्ची कली की बेज़बानी से शिकायत है ।
          गुन्ह ना‍आशनाओं<ref>पाप से अपरिचित</ref> की जवानी से शिकायत है ।

कहा है मुझसे जंगल की उन आवारा हवाओं ने
जो तेरी धड़कनों का तोहफ़ा मेरे पास लाती हैं ।

          सुना है ज़ब्त<ref>संयम</ref> को तुम दिल की संगीनी<ref>कठोरता</ref> समझते हो ।
          अदाए ख़ौफ़े-रुसवाई<ref>बदनामी के दर की अदा</ref> को ख़ुदबीनी<ref>स्वयंदर्शन</ref> समझते हो ।
          ये क्या सच है मेरे आँसू की रंगीनी समझते हो ।

कहा है मुझसे जंगल की उन आवारा हवाओं ने
जो तेरी धड़कनों का तोहफ़ा मेरे पास लाती हैं ।

          जुनूँ परवर अदाओं<ref>पागलपन वाली अदाएँ</ref> से सँवरने के इरादे हैं ।
          ख़ुदा के अर्शे-उलफ़त<ref>ईश्वर के प्रेम रूप प्रकाश से</ref> से उतरने के इरादे हैं
          ज़मीन-ओ आसमाँ को एक करने के इरादे हैं

कहा है मुझसे जंगल की उन आवारा हवाओं ने
जो तेरी धड़कनों का तोहफ़ा मेरे पास लाती हैं ।

शब्दार्थ
<references/>