Last modified on 1 जून 2012, at 17:20

नायक से खलनायक में... / विपिन चौधरी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:20, 1 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन चौधरी }} {{KKCatKavita}} <poem> ज़्यादा समय ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़्यादा समय नहीं लगा उसे
नायक से खलनायक में तब्दील होने में
कुछ अरसा पहले
उसे लादा जा रहा था
तमगों, असंख्य विभूतियों से ।
ठीक उन्हीं दिनों वह रूपान्तरित हो रहा था
भीतर ही भीतर खलनायक में ।

उतार रहा था नायक की अपनी पुरानी खाल
कोई नहीं देख पा रहा था
उसका चमड़ी उतारना ।
एक और खलनायक तैयार हो रहा है ।
इस वक़्त
नायक और खलनायक कें बीच की
विभाजन रेखा कमज़ोर पड़ती जा रही है ।