Last modified on 4 अप्रैल 2021, at 23:55

नासमझों को जो समझाए / जतिंदर शारदा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:55, 4 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जतिंदर शारदा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नासमझों को जो समझाए
कैसे समझदार कहलाए

क्या हंसने की यही सजा है
फूल खिले फिर मुरझा जाए

कल संभवतः आ सकता है
आज कभी भी लौट न पाए

उसे कहेंगे हम श्यामल घन
जो मरुस्थल की प्यास बुझाए

मैं रूठा हूँ सोच समझकर
शायद कोई मनाने आए

उचित है अधिकारों से पहले
व्यक्ति अपना फ़र्ज़ निभाए

भग्न महल की जर्जर भीति
धीरे धीरे ढहती जाए

पीछे मुड़ना यदि असंभव
व्यक्ति आगे बढ़ता जाए

जो सागर में गहरे उतरे
मोती वही ढूँढ कर लाए

विष को समझे अमृत प्याला
भक्ति तब मीरा कहलाए

मृगजल तो दिखता मरुस्थल में
धरती गीली हो न पाए

मैनें मांगी दूध कटोरी
सन्मुख क्षीर सिंधु लहराए