भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निकले हो रास्ता बनाने को / हस्तीमल 'हस्ती'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:25, 25 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हस्तीमल 'हस्ती' |संग्रह=प्यार का...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

निकले हो रास्ता बनाने को
तुमने देखा नहीं ज़माने को

जंग दुनिया से मेरी जारी थी
आ गया घर भी आज़माने को

अम्न तो हम भी चाहते हैं मगर
लोग आमादा हैं लड़ाने को

अपनी छत को दुरुस्त कर पहले
फिर निकल आसमाँ सजाने को

अपनी सुध-बुध भुलाये बैठे हैं
जो भी आए हमें हराने को