भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नींद के तालाब में डूब रहा हूँ! / धीरेन्द्र सिंह काफ़िर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:29, 17 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धीरेन्द्र सिंह काफ़िर |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> नींद …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नींद के तालाब में
डूब रहा हूँ
एक कतरा कुरेदा
तो भँवर आ गया
अब ये सर नहीं
जाता उसकी गहराई में

हथेली जो
छप से मारता हूँ
पानी के सीने में तो
उछल के मुँह तक
आता है !
मगर, सर अन्दर
नहीं जाता
भीगता भर है

मुँह पर सूखी बूँदों के
दाग बन जाते हैं
मिट भी जाते हैं

सारी रात ये
उथल-पुथल चलती है
पर नींद नहीं आती
यह गहरी तो बहुत है
मगर मेरी नींद में
शायद........
पत्थर तैरता रहता है !