भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पत्थर / शमशाद इलाही अंसारी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:43, 31 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशाद इलाही अंसारी |संग्रह= }} Category: कविता <poem> वो द...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो देर तक
रेत में अपने पाँव
दबा कर खड़ा़ था।

ये सोच के
कि उसके क़दमों के निशान
थम जाएंगे
ज़मीन के उस कोने पर
जहाँ वो
साँस रोके खडा़ था।

वो कोई बुत नहीं था
जिस पर असर न होता
बदलती फ़िज़ाओं का
बदलते मौसम का
रिश्तों का
तसव्वुर का
फ़िक्रो-फ़न का
आब का
हवा का।

वो ज़िन्दा था
सो हिल गया
अपनी जगह से
और फ़िर हवाओं ने
पानी की तरह बहते रेत ने
मिटा दिए
उसके क़दमों के निशान।

काश कि वो
वहीं खड़े़ खड़े़
एक बुत बन जाता
जम जाता उसी रेत में
और झिड़क देता
हर आंधी का बहाव
रोक देता
पानी की बौछार
और थाम देता
वक़्त की तंग-दिल घडी को।

बना डालता
अपने पाँव के नीचे की ज़मीन को पत्थर
क्योंकि
पत्थरों पर ही
निशान रक़म होते हैं
रेत पर नहीं।


रचनाकाल : 19.06.2005