भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पूजा-प्रसाद / आरती 'लोकेश'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:23, 17 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आरती 'लोकेश' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रभु तुम्हरे दर-द्वार पर, मैं आई हूँ खाली हाथ,
पूजा-प्रसाद सब सामग्री, कैसे लाती अपने साथ।

झरने, झीलें, ताल, सरि, जल निज लोटे में चंद भरूँ,
भंडार भरे वारि का जो, ताके जल अभिषेक प्रबंध करूँ।

दीन-दुखी, अनाथ-अनाश्रय, जो है सबका बंधु तात,
जो सबका है भाल सजाए, तिलक करूँ क्या उसके माथ।

मानव कीटक पशु पक्षी, सबका जीवन जिससे कृत,
मेरा न उत्पाद कोई फिर, क्या चढ़ाऊँ क्षीर और घृत।

पेड़-पौधे हों झाड़ कँटीले, फूल-फल का कर निर्माण,
तेरा तुझको अर्पण करके, क्या माँगूँ जग का कल्याण।

मुझमें क्या मेरा तलाश कर, भक्त कहाऊँ कर समर्पित,
क्रोध अहम् मद लोभ घृणा, कर पाऊँ तेरे द्वार विसर्जित।