भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार को मैं जीती हूँ रोजमर्रा की तरह / अनिता भारती

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:10, 14 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिता भारती |संग्रह=एक क़दम मेरा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यार को मैं जीती हूँ रोजमर्रा की तरह
ठीक उसी तरह जैसे रोज थक-हारकर
चुस्कियाँ लेते हुए चाय पी जाये
उतरती थकन-सा प्रेम
या फिर सब्जी छौंकते समय
आदतवश हल्दी लाल मिर्च नमक
सही-सही कम ज्यादा हुए
अपने आप पड़ जाए
और खाने खाते-खाते मन सतुंष्ट हो जाए
कपड़े धोते फटकारते फैलाते तेज धूप
में सूखे कपड़ों में आयी कड़क
शरीर में उत्साह भर दे
इसी तरह प्यार को जीती हूँ मैं।